Sexual Harassment Case: केरल की अदालत ने व्यवसायी चेम्मानूर को न्यायिक हिरासत में भेजा
केरल के कोच्चि शहर की एक अदालत ने मलयालम अभिनेत्री हनी रोज की ओर से दायर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार जाने-माने व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कोच्चि, 9 जनवरी : केरल के कोच्चि शहर की एक अदालत ने मलयालम अभिनेत्री हनी रोज की ओर से दायर यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार जाने-माने व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की तफ्तीश कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने चेम्मानूर को बुधवार शाम गिरफ्तार किया था. उन्हें बृहस्पतिवार दोपहर एर्नाकुलम न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वितीय के समक्ष पेश किया गया.
चेम्मानूर के लिए जमानत का अनुरोध करते हुए उनके वकील ने दलील दी कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. हालांकि, अभियोजन पक्ष ने चेम्मानूर की जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया और कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि उन्होंने गंभीर अपराध किया है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने चेम्मानूर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा! आयरन फैक्ट्री की चिमनी गिरने से कई मजदूर फंसे, बचाव अभियान जारी (Watch Video)
पुलिस के मुताबिक, चेम्मानूर के खिलाफ यौन सूचक टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (4) और इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री भेजने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, रोज ने अपनी शिकायत में चेम्मानूर पर उन्हें लेकर “बार-बार यौन सूचक एवं अश्लील टिप्पणियां” करने का आरोप लगाया है.