विदेश की खबरें | मध्य फिलीपीन में भूकंप का तीव्र झटका, कई मकान क्षतिग्रस्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रेनो रेवालो के मुताबिक भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है।

मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रेनो रेवालो के मुताबिक भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है।

कैटिएगेन निवासी इसागानी लिबाटन ने बताया कि वह नाश्ते पर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी धरती में कंपन होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल बाईं ओर झुक गई।

यह भी पढ़े | Mukesh Ambani 7th Richest Man in the World: विश्व के अमीरों की लिस्ट में पिछड़े मुकेश अंबानी, वॉरेन बफेट और एलन मस्क निकले आगे.

उन्होंने एसोसिएट प्रेस को टेलीफोन के जरिये बताया, ‘‘ मैंने सोचा कि यह पहिए की वजह से है, लेकिन अचानक घरों से भयभीत लोग बाहर निकलने लगे और बिजली चली गई।’’ लिबाटन ने बताया कि इस झटके के बाद एक और झटका आया जो काफी तेज था।

रेवालो ने एबीएस-सीबीएन नेटवर्क नामक चैनल को बताया कि भूकंप की वजह से कैटिएगेन में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है और उसमें एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी और उनका परिवार फंस गया है। बचाव कर्मी उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे है।

यह भी पढ़े | ब्रिटेन में पाकिस्तान समर्थक व कश्मीरी समूहों के बीच हुई झड़प.

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को क्षतिग्रस्त मकानों में तुरंत लौटने से बचना चाहिए।’’

फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर सतह से 21 किलोमीटर नीचे था।

इस सरकारी संस्था के प्रमुख रेनेतो सोलिडम ने कहा कि भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं है। मध्य विसायस इलाके के कई प्रांतों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\