Israel Hmas War: गाजा में इजराइली सेना के ताजा हमलों में कई फलस्तीनी नागरिकों की मौत

दीर अल बलाह, 28 दिसंबर (एपी) इजराइली सेना ने गाजा में बृहस्पतिवार को शहरों, कस्बों और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाकर जमीनी और हवाई हमले किए, जिसमें कई फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Israel-Hamas War | X

दीर अल बलाह, 28 दिसंबर : (एपी) इजराइली सेना ने गाजा में बृहस्पतिवार को शहरों, कस्बों और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाकर जमीनी और हवाई हमले किए, जिसमें कई फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. गाजा में चरमपंथी समूह हमास को निशाना बनाकर इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों में अब तक 20 हजार से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.

इजराइल का हवाई और जमीनी आक्रमण हाल के इतिहास में सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक रहा है, जिसके परिणामस्वरूप गाजा की 23 लाख की आबादी में से 85 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इजराइल के हमले में उत्तरी गाजा का अधिकांश भाग तबाह हो चुका है, बड़े पैमाने पर यहां से लोगों का पलायन हो चुका है और कई हफ्तों से यह क्षेत्र शेष गाजा से कटा हुआ है। कई लोगों को डर है कि गाजा के दक्षिण क्षेत्र में भी ऐसा ही हश्र होगा.

इजराइल ने हमास को खत्म करने का संकल्प लिया है। हमास के लड़ाके अब भी गाजा के उत्तरी इलाके में इजराइली सेना के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. इजराइल में सात अक्टूबर के हमले में हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या करने के अलावा लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया था. इजराइल ने तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है जब तक कि हमास को गाजा में समाप्त नहीं कर दिया जाता और सत्ता से हटा नहीं दिया जाता तथा सभी बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता.

इजराइल ने युद्ध विराम की अंतरराष्ट्रीय अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह हमास की जीत होगी. गाजा के उत्तरी शहर बेइत लहियेह में एक घर पर इजराइली हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार बासेल खैर अल-दीन ने कहा कि हमले से उनके परिवार का घर तबाह हो गया और पड़ोसियों के तीन घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के तीन बच्चों समेत 12 सदस्यों की मौत हो गयी तथा नौ पड़ोसी लापता बताए जा रहे हैं.

इस युद्ध में इजराइल की प्रमुख रूप से मदद कर रहे अमेरिका ने इजराइल से आम नागरिकों को बचाने के लिए बड़े कदम उठाने और क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता मुहैया कराए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. लेकिन सहायताकर्मियों का कहना है कि क्षेत्र में जितनी मात्रा में भोजन, ईंधन और चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की जा रही है वह अब भी आवश्यकता से बहुत कम है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के अनुसार गाजा में चार में से एक फलस्तीनी भूख से पीड़ित है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\