Virat Kohli First Player in IPL History to Score 7000 Runs: आईपीएल में विराट कोहली के सात हजार रन किया पूरा, कहा- यह महज एक उपलब्धि, जारी रखना चाहता हूं कड़ी मेहनत
विराट कोहली शनिवार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, लेकिन इस सुपरस्टार बल्लेबाज के लिए यह उनके शानदार करियर की ‘एक और’ उपलब्धि भर ही है.
नयी दिल्ली, छह मई विराट कोहली शनिवार को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, लेकिन इस सुपरस्टार बल्लेबाज के लिए यह उनके शानदार करियर की ‘एक और’ उपलब्धि भर ही है. कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि वह विनम्रता के साथ कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहते हैं. कोहली ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में सत्र का अपना छठा अर्धशतक लगाया। उनकी 46 गेंद में 55 रन की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन बनाये. यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने सौरव गांगुली से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
इस मैदान से क्रिकेट की अपनी यात्रा शुरू करने वाले कोहली ने आईपीएल प्रसारकों से कहा, ‘‘मैं अपनी टीम के लिए जो करने की कोशिश कर रहा हूं उस यात्रा के दौरान 7000 रन सिर्फ एक और उपलब्धि है. जब आप अपनी टीम के लिए कुछ करने की कोशिश करते हैं तो यह एक अच्छा नंबर होता है.’’
कोहली ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद अपने 233वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले उनके नाम 6,988 रन थे.
कोहली ने कहा, ‘‘ मैं विनम्रता के साथ कड़ी मेहनत जारी रखना चाहता हूं.’’
कोहली का परिवार और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। उन्हें मैच से पहले अपने कोच के पैर छूते देखा गया.
भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह एक विशेष क्षण है ... मेरा परिवार यहां है, मेरे कोच यहां हैं, क्रिकेट मेरे जीवन का एक हिस्सा है. मैं यहां अपने नाम पर एक पवेलियन पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैंने यहां अपनी यात्रा शुरू की और यहीं से दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया.’’
इस 34 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैंने इन उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं सोचा था. मै इन सबके लिए आभार जताना चाहूंगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)