देश की खबरें | उप्र में जबरन धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत सात लोग गिरफ्तार, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सीतापुर जिले में एक हिन्दू लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नये धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सीतापुर (उप्र), पांच दिसंबर सीतापुर जिले में एक हिन्दू लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नये धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की की मां के अुनसार घटना 24 नवंबर की है। उन्होंने बताया कि लड़की अपने घर से लापता हो गयी थी और इस मामले का मुख्य आरोपी जिब्रील भी गांव से तभी से गायब है।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Assembly Election 2021: सुपरस्टार Rajinikanth की नए साल पर पार्टी होगी लॉन्च, राज्य की 234 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव.

इस मामले में पुलिस ने 27 नवंबर को मामला दर्ज किया था ।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ नये धर्मांतरण प्रतिषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

यह भी पढ़े | Watan Shikhar Samman: रमेश पोखरियाल को ‘वतन शिखर सम्मान’ मिलने पर राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई.

उन्होंने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है ।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर जांच में पुलिस की कोई भी लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त का भाई इसराइल और एक अन्य रिश्तेदार उस्मान शामिल है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\