देश की खबरें | मिस्र के अस्पताल में आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

काहिरा, 26 दिसंबर (एपी) मिस्र के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में शनिवार को आग लग गई, जिसमें सात कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि आग ग्रेटर काहिरा क्षेत्र के बाहरी जिले ओबुर के एक निजी अस्पताल में लगी।

पुलिस ने बताया कि आग लगने से कम से पांच अन्य घायल हो गए। घायलों और अन्य मरीजों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहें हैं, पुलिस और अभियोजन मामले की जांच कर रहे हैं।

राज्य द्वारा संचालित अल-अहराम दैनिक ने बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया।

जून में इस्कंदरिया शहर के एक निजी अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में इसी तरह की आग लगी थी, जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था।

मई में काहिरा में एक कोरोना वायरस पृथकवास केंद्र में आग लगी थी जिससे कोई हताहत नहीं हुआ था ।

शुभांशि माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)