जरुरी जानकारी | सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.41 लाख करोड़ रुपये घटा

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,41,628.37 करोड़ रुपये घट गया। सबसे अधिक नुकसान में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियां रहीं।

सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 47,680.78 करोड़ रुपये घटकर 11,81,218.07 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 37,579.03 की गिरावट के साथ 5,76,275.68 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 30,841.38 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 12,26,048.07 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 3,03,347.55 करोड़ रुपये रह गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,620.48 करोड़ रुपये घटकर 3,49,903 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,534.66 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,77,206.58 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 2,636.18 करोड़ रुपये घटकर 2,96,871.53 करोड़ रुपये रह गई।

इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 10,697.4 करोड़ रुपये के उछाल से 4,64,254.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,748.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,87,472.56 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 123.98 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,91,902.83 करोड़ रुपये रहा।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)