इम्फाल, एक जून मणिपुर में हाल में वापस आये सात प्रवासी श्रमिक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 78 हो गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
कोविड-19 साझा नियंत्रण कक्ष की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सेनापति जिले में 17 वर्षीय और 26 वर्षीय व्यक्ति जो कि चेन्नई से वापस लौटे थे कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं। वहीं बिशुनपुर जिले में उत्तर प्रदेश से वापस लौटे दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं।
इसमें कहा गया है कि सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं और उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। इन मरीजों को जल्द अस्पताल स्थानांतरित किया जाएगा।
तीन अन्य में एक महिला भी शामिल है जो दिल्ली से लौटी थी। वहीं इसमें उत्तर प्रदेश और हैदराबाद से लौटे व्यक्ति शामिल हैं।
यह भी पढ़े | मोदी सरकार की योजना 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' से जुड़े 20 राज्य: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान.
कुल 78 कोविड-19 मामलों में से ऐसे मरीजों की संख्या 67 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 11 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं।
राज्य को 19 अप्रैल को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर दिया गया था। हालांकि देश के अन्य हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों के वापस आने से मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इस बीच पुलिस ने 617 लोगों को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया और 454 वाहन जब्त किये।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एल कैलून की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिये गए व्यक्तियों से कुल 62,250 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)