असम में कोविड-19 के सात नए मामले; संक्रमितों की संख्या 86 हुई
जमात

गुवाहाटी, 14 मई असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही में मुंबई से असम लौटे सात लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 86 हो गए।

संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन कैंसर के रोगी हैं और एक 13 वर्षीय लड़की है, जिसकी हाल ही में मुंबई में ह्दय की सर्जरी हुई। अन्य तीन उनके संबंधी हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सात मरीजों और उनके संबंधियों को संक्रमित पाया गया है, जो मुंबई से आए थे और अभी पृथकवास में हैं।’’

137 यात्रियों को लेकर छह बसें मंगलवार देर रात मुंबई से यहां पहुंचीं। यात्रियों में ज्यादातर लोग कैंसर के मरीज और उनके परिजन हैं। इन्हें एक होटल में पृथकवास में रखा गया है।

वर्तमान में, राज्य में कोविड-19 से संक्रमित 44 लोगों का इलाज चल रहा है, एक मरीज बिहार चला गया और दो की मृत्यु हो गई। कुल 39 लोगों को अब तक ठीक किया जा चुका है और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

असम में इस सप्ताह अब तक 24 मामले सामने आए हैं। इनमें से बुधवार को 15 मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)