देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के सात सहयोगी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लिए हथियार बनाने और उन्हें सामान मुहैया कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 28 सितंबर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लिए हथियार बनाने और उन्हें सामान मुहैया कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगड़ा गांव के करीब सीमा सुरक्षा बल के चौथी बटालियन के दल ने 26 सितंबर को सात नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े | पंजाब में SGPC ने 981 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पारित किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद जब बीएसएफ का दल जुगड़ा गांव पहुंचा तब वहां एक घर से एक संदिग्ध व्यक्ति भरमार बंदूक लेकर भागने लगा।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने गांव में घेरांबदी कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े | PBNS Exclusive: गायक S.P. Balasubrahmanyam 100 साल जीना चाहते थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान चैतु मंडावी (50), उसका भाई सोमजी मंडावी (31), हनेश दुग्गा (30), मंगलू राम मंडावी (25), सौधेर नुरेटी (25), सोमारू उसेंडी (25) और सुंदर लाल आंचला (24) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि चैतु मंडावी भरमार बंदूक बनाने का कार्य करता है। वह लगभग 50 बंदूक बना चुका है। लगभग 10 दिनों पहले उसने आठ भरमार बंदूक नक्सलियों को दिए थे। उसका भाई सोमजी भी उसके काम में साथ देता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हनेश, मंगलु और सोमारू, चैतु के पास बंदूक बनवाने आए थे। जिसे उसे नक्सलियों तक पहुंचाना था।

उन्होंने बताया कि अन्य गिरफ्तार नक्सली सहयोगी नक्सलियों को सामान मुहैया कराने तथा नक्सलियों के लिए बैनर पोस्टर लगाने का कार्य करते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए नक्सली सहयोगियों से अहम जानकारी मिलने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\