देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से सात और लोगों की मौत, मृतक संख्या 65 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 65 हो गई। वहीं एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 286 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,432 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, पांच अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत के बाद राज्य में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 65 हो गई। वहीं एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 286 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 4,432 हो गए।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने एक ऑनलाइन संवाददाता समम्लेन में बताया कि पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 65 हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का किया है उल्लंघन: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि जेआईपीएमईआर में चार पुरुषाों की मौत हो गई और एक मरीज ने इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की यानम में सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।

राव ने बताया कि तीन महिलाओं में से दो की मौत आईजीजीएमसीएच अस्पताल में हुई और अन्य एक ने यानम के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा- खुश होने वालों, श्रीरामचरित मानस का कौन सा भाग सीखा.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि सात में से कुछ को पहले से अन्य बीमारियां थीं।

राज्य में कुल 4,432 मरीजों में 1,721 लोगों का अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 2,646 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 109 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\