नेपाल में कोरोना वायरस के सात और मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 82 हुए

काठमांडू, पांच मई नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के सात नये मामले सामने आये हैं, जिससे देश में इसके मामले बढ़कर 82 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने मंगलवार को दी।

नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस के मामले कम हैं।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम नेपाल के नेपालगंज में कोविड-19 के सात नये मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 82 हो गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि नये मामलों की पुष्टि मंगलवार को नेपालगंज स्थित भेरी अस्पताल प्रयोगशाला में की गई जांच से हुई।

देश में अभी तक कोविड-19 के 16 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 66 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के एहतियाती कदम के तौर पर मंगलवार से बृहस्पतिवार तक कर्फ्यू लागू किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)