नयी दिल्ली, नौ जनवरी दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के एक हिस्से में तकनीकी कारणों से सोमवार को करीब 40 मिनट तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों को सतर्क करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
डीएमआरसी ने शाम करीब पौने आठ बजे ट्वीट किया, “त्रिलोकपुरी-संजय झील से पूर्वी विनोद नगर-मयूर विहार फेज दो तक सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य।”
एक अन्य ट्वीट में डीएमआरसी ने कहा, “प्रभावित खंड को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
पिंक लाइन करीब 59 किलोमीटर लंबी है और यह मजलिस पार्क एवं शिव विहार को जोड़ती है।
डीएमआरसी ने रात करीब साढ़े आठ बजे एक अन्य ट्वीट में कहा, “सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)