जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, बैंकों, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट

मुंबई, नौ जुलाई शेयर बाजार में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेंक्स मंगलवार को 414 अंक का गोता लगा गया। निवेशकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच यह गिरावट आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,956.69 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: 7वीं सीपीसी के तहत यहां मिल रही है मोटी सैलरी, इन पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,046.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक भी नीचे रहे।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: आज किसकी खुलेगी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट lotterysambadresult.in पर देखें.

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी लाभ में रहे।

विश्लेषकों के अनुसार ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली से घरेलू बाजार में गिरावट आयी। निवेशक कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले ने अर्थव्यवस्था को खोलने के सकारात्मक प्रभाव को हल्का कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,66,598 हो गये हैं जबकि 7,466 लोगों की मौत हुई है।

वहीं वैश्विक स्तर पर संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 71.19 लाख पर पहुंच गयी है जबकि 4.06 लाख लोगों की मौत हुई है।

एशिया के अन्य शेयर बाजारों में चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सोल में तेजी रही जबकि जापान का बाजार नुकसान में रहा।

वहीं यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.69 प्रतिशत घटकर 40.11 डॉलर प्रति बैरल रहा।

वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 75.61 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)