जरुरी जानकारी | शरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 11,150 अंक से ऊपर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक ऊपर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में उछाल आया।
मुंबई, पांच अगस्त वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक ऊपर रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में उछाल आया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 314.47 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 38,000 अंक के स्तर को पार करता हुआ 38,002.38 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 88.70 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,183.95 अंक हो गया।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: लॉकडाउन में फंसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, जारी की गई अधिसूचना.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। वहीं इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी वृद्धि रही।
इसके विपरीत पावर ग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर मूल्य गिरावट में रहे।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
इससे पहले मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 748.31 अंक यानी 2.03 प्रतिशत बढ़कर 37,687.91 अंक और निफ्टी 203.65 अंक यानी 1.87 प्रतिशत बढ़कर 11,095.25 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 703.74 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
कारोबारियों का कहना है कि खास शेयरों में लिवाली के साथ ही वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने से घरेलू बाजारों में तेजी का रुख बना है।
इसके साथ ही शंघाई, हांग कांग और सोल के बाजारों में भी सकारात्मक रुख रहा। तोक्यो में हालांकि गिरावट का रुख रहा। वॉल स्ट्रीट कल के कारोबार में सकारात्मक रुख में बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.11 प्रतिशत नीचे रहकर 44.38 डालर प्रति बैरल पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)