मुंबई, 18 जून एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 700 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बावजूद यहां बाजार में तेजी आई है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुला, लेकिन इसने दोपहर के कारोबार में रफ्तार पकड़ी। अंत में सेंसेक्स 700.13 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,208.05 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | चीन पर राम माधव बोले-सीमा पर सतर्कता और शक्ति से पहरा देना हमारी पहली प्राथमिकता.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.50 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,091.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।
कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना संकट से हुआ बड़ा नुकसान, डीए-डीआर पर बढ़ी चिंता.
वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टीसीएस, ओएनजीसी और मारुति के शेयरों में गिरावट रही।
आनंद राठी के प्रमुख शेयर शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच यहां बाजार सुस्ती के रुख के साथ खुले। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कहा है कि विकासशील एशिया 2020 में शायद ही कुछ वृद्धि दर्ज करे।
हालांकि, दोपहर के कारोबार में बैंकों, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यहां बाजार में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रख था।
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 83.31 लाख पर पहुंच गए हैं। अब तक इस महामारी से 4.48 लाख लोगों की जान गई है। भारत में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,66,946 हो गया है। यहां इस महामारी से 12,237 लोगों की जान चा चुकी है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 76.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)