मुंबई, 19 मई सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की बढ़त हुई। इस दौरान ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेंसेक्स 30,450.74 पर खुला और फिलहाल 394 अंकों या 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,422.98 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह एनएसई निफ्टी 91.10 अंक या 1.03 प्रतिशत उछलकर 8,914.35 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड में तेजी देखी गई।
दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,068.75 अंक या 3.44 प्रतिशत गिरकर 30,028.98 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 313.60 अंक या 3.43 प्रतिशत गिरकर 8,823.25 पर आ गया।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को पूंजी बाजार से 2,512.82 करोड़ रुपये निकाले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)