मुंबई, 10 दिसंबर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को स्थिर रुख के साथ बंद हुए। किसी ठोस संकेतक के अभाव में निवेशक बाजार से दूर रहे।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंक की नाममात्र बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर बंद हुआ।
सूचकांक स्थिर खुला और कारोबार के दौरान, एक समय यह 217.88 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 81,726.34 अंक तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद के कारोबार में मुनाफावसूली से इसमें 325 अंक की गिरावट आई और यह नीचे में 81,508.46 अंक तक आया। इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे प्रमुख शेयरों में लिवाली से बाजार नुकसान से उबरने में कामयाब रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 8.95 अंक यानी 0.04 प्रतिशत के नुकसान के साथ 24,610.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 108.35 अंक फिसल गया था।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार स्थिर बंद हुए। निचले स्तर से बाजार में सुधार गिरावट पर खरीद की रणनीति को दर्शाता है...मझोली और छोटी कंपनियों से जुड़े सूचकांकों समेत अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। अमेरिका में आईटी खर्च में सुधार की संभावना से आईटी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।’’
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन लाभ में रहे।
दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.33 प्रतिशत चढ़ा जबकि मिडकैप 0.30 प्रतिशत के लाभ में रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.02 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,648.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 200.66 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 58.80 अंक की गिरावट आई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)