जरुरी जानकारी | सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवाई, 83 अंक बढ़कर हुआ बंद

मुंबई, आठ जून बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती जोरदार तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और अंत में मामूली 83.34 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में अच्छी तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी।

शुरूआती कारोबार में 640 अंक से अधिक की तेजी के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 83.34 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,370.58 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच इन पेंशनभोगियों के खिले चेहरे, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत मिला पैसा.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,167.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा जिसमें करीब 7 प्रतिशत की तेजी आयी। उसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाइटन, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा का स्थान रहा।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad and Lottery Results: क्या आज खुलेगी आपकी किस्मत? पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के लॉटरी रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

रिलायंस इंडसट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत मजबूत हुआ और एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आरआईएल की अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफार्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी अबू धाबी इनवेस्टमेंट ऑथोरिटी को 5,683.50 करोड़ रुपये में बेचने की खबर से कंपनी का शेयर चढ़ा।

हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से आरआईएल का शेयर 0.51 प्रतिशत नीचे आकर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नीचे आये।

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख आनंद राठी ने कहा कि एशिया के अन्य शेयर बाजारों में तेजी से बाजार अच्छी बढ़त के साथ खुला। ओपेक और अन्य सहयोगी देशों के उत्पादन में कटौती एक महीने और बढ़ाये जाने का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

हालांकि, दोपहर कारोबार में मुनाफावसूली के कारण तेजी बरकरार नहीं रही।

वैश्विक मोर्चे पर चीन का शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया का सोल और जापान का तोक्यो लाभ के साथ बंद हुए।

वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट रही।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.95 प्रतिशत बढ़कर 42.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)