मुंबई, सात जून कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच कई राज्यों द्वारा अंकुशों में ढील दिए जाने के बाद सोमवार को सेंसेक्स 228 अंक के उछाल के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
कारोबारियों ने कहा कि रुपये में बढ़त से भी बाजार को रफ्तार मिली। हालांकि, कमजोर वैश्विक रुख से बाजार का लाभ सिमट गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 228.46 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,328.51 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चस्तर है।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.40 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,751.65 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक 4.44 प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा तथा एलएंडटी शेयर भी लाभ में रहे। सेंसेक्स की बढ़त में करीब आधा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।
वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर 4.43 प्रतिशत तक टूट गए।
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद राज्यों ने कारोबारी अंकुशों को हटाना शुरू कर दिया है।’’
उन्होंने कहा कि निजी बैंकों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में अच्छा लाभ देखने को मिला।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले घरेलू बाजार आज लाभ में बंद हुए। अंकुशों में ढील की उम्मीद तथा कोविड-19 टीकाकरण नीति से बाजार में आशा का संचार हुआ है।’’
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.38 प्रतिशत तक चढ़ गए।
अन्य एशियाई बाजारों चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 72.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 1,00,636 नए मामले आए हैं। यह पिछले 61 दिन का सबसे निचला आंकड़ा है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,01,609 रह गई है।
अब तक इस महामारी से 3,49,186 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)