जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान वित्तीय और आईटी शेयरों ने तेजी की अगुवाई की।
मुंबई, 20 जुलाई प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को बढ़त के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान वित्तीय और आईटी शेयरों ने तेजी की अगुवाई की।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 238.75 अंक या 0.64 प्रतिशत उछलकर 37,258.89 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 79.15 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 10,980.85 अंक पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े | बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक.
शुरुआती कारोबार में मुख्य रूप से वित्तीय और आईटी शेयरों ने तेजी की अगुवाई की।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 548 अंक या 1.5 प्रतिशत बढ़कर 37,020 पर और एनएसई निफ्टी 162 अंक या 1.5 प्रतिशत बढ़कर 10,902 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 697.08 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
इस बीच शंघाई को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण वैश्विक बाजार सतर्क रहेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से ईंधन की मांग में कमी आ सकती है। इस कारण सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई।
ब्रेंट क्रूड 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 42.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 11 लाख से अधिक हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 27,000 से ऊपर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)