Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 11000 अंक से नीचे आया
स्टॉक मार्केट (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 3 अगस्त: वैश्विक बाजारों से कमजोरी के संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक (HDFC) तथा एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 300 अंक से अधिक की गिरावट आ गई. बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 303.74 अंक यानी 0.81 अंक गिरकर 37,303.15 अंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.15 अंक यानी 0.70 प्रतिशत गिरकर 10,996.30 अंक पर आ गये.

सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक में सबसे अधिक तीन प्रतिशत का नुकसान दर्ज किया गया. इसके साथ ही इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में भी गिरावट रही.

वहीं दूसरी तरफ बजाज आटो, टाइटन, मारुति सुजूकी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुये.

यह भी पढ़ें: पटना एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारनटीन किए जाने पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पूछा ये सवाल

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को 30- शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 129.18 अंक यानी 0.34 प्रतिशत घटकर 37,606.89 अंक और निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत घटकर 11,073.45 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजारों के आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 958.64 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की. बाजार सूत्रों के अनुसार आरआईएल और एचडीएफसी के शेयरों में बिकवाली से सूचकांक नीचे आये.

कोविड-19 के बढ़त मामलों को देखते हुये चिंता व्यक्त की जा रही है. दुनियाभर में 1.80 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि भारत में 18 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.55 प्रतिशत घटकर 43.28 डालर प्रति बैरल पर रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)