सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 9,200 से नीचे आया

मुंबई, 12 मई वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सूचकांक में अधिक भारांश वाले शेयर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

सेंसेक्स 31,097.50 के निचले स्तर को छूने के बाद 400.20 अंकों या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,161.02 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 103.95 अंकों या 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,135.25 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, मारुति, ओएनजीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, आईटीसी और एनटीपीसी बढ़त के साथ

कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 81.48 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 31,561.22 पर और निफ्टी 12.30 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 9,239.20 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को पूंजी बाजार में 534.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कारोबारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख है और एशियाई बाजार इससे अछूते नहीं रहे।

खबरों के मुताबिक शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों में भी काफी गिरावट हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)