जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 59 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे

मुंबई, 22 जुलाई शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 59 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच इन्फोसिस, एचयूएल और एचडएफसी बैंक में गिरावट से शेयर बाजार नीचे आये।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 58.81 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,871.52 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 599 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 29.65 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एचयूएल रही। इसमें करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा टाटा स्टील, इन्फोसिस, मारुति, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर भी टूटे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, टाइटन, पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे।

कारोबारियों के अनुसार शेयर केंद्रित कदम के अलावा मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशक थोड़े सतर्क दिखे।

चीन में शंघाई शेयर बाजार लाभ में रहा जबकि हांगकांग, दक्षिण कोरिया का सोल और जापान को टोक्यो बाजार नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबाार मे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.74 प्रतिशत टूटकर 43.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

वहीं विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.75 पर स्थिर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)