तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का निधन

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री साधन पांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी. पांडे 71 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी बेटी श्रेया है.

ममता बनर्जी (Photo: PTI)

कोलकाता, 20 फरवरी : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री साधन पांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी. पांडे 71 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी बेटी श्रेया है. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे वरिष्ठ सहयोगी, पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री साधन पांडे का मुंबई में आज सुबह निधन हो गया.

मेरे लंबे समय से उनके साथ बेहतरीन संबंध थे. मैं उनके निधन से बहुत दु:खी हूं. मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.’’ मुख्यमंत्री ने एक अन्य शोक संदेश में कहा कि उन्होंने अपने ज्येष्ठ को खो दिया और उन्हें विभिन्न मामलों पर उनकी सलाह की कमी खलेगी. यह भी पढ़ें : Assembly Election 2022: ओडिशा में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में 12 बजे तक 45 प्रतिशत मतदान

पांडे 2011 तक उत्तरी कोलकाता के बर्टोला निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे. इसी साल तृणमूल राज्य में सत्ता में आई थी और पांडे तब से माणिकतला सीट से चुनाव जीतते आए. पांडे पिछले एक साल से बीमार थे.

Share Now

\