Satishchandra Pradhan Dies: नहीं रहे शिवसेना के पूर्व MP और ठाणे के पहले महापौर सतीशचंद्र प्रधान, 84 साल की उम्र में निधन
शिवसेना के पूर्व सांसद एवं ठाणे के पहले महापौर सतीशचंद्र प्रधान का रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी.
Satishchandra Pradhan Dies: शिवसेना के पूर्व सांसद एवं ठाणे के पहले महापौर सतीशचंद्र प्रधान का रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी.वह करीब 84 वर्ष के थे.परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने 1966 में बाल ठाकरे के साथ मिलकर शिवसेना के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने ठाणे शहर और जिले में पार्टी संगठन का विस्तार किया.
शिवसेना नेता सतीशचंद्र प्रधान का निधन
शिवसेना के वरिष्ठ नेता सतीश प्रधान का निधन, पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति सतीश प्रधान के निधन और शिवसेना शिंदे गुट ने एक्स पर शोक जताया है. शोक संदेश में लिखा,शिवसेना के नेता सतीश प्रधान, जिन्होंने पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम योगदान दिया, आज प्राणज्योत मालवली. वे शिवसेना के ठाणे के पहले नगराध्यक्ष, महापौर और सांसद जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. ठाणे शहर में दादोजी कोंडदेव स्टेडियम और गडकरी रंगायतन नाट्यगृह के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. यह भी पढ़े: RIP Mulayam Singh Yadav: पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश का भावुक ट्वीट, ‘पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा’
नहीं रहे सतीशचंद्र प्रधान
वहीं शिवसेना ने एक्स पर आगे लिखा सतीश प्रधान ने ठाणे में ज्ञानसाधना महाविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई. वे वंदनीय शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक थे और उनके जाने से सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक और शिवसेना में एक बड़ी रिक्तता आ गई है। शिवसेना की ओर से सतीश प्रधान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
सतीश प्रधान ने ठाणे नगर निगम के प्रथम महापौर के रूप में प्रधान ने शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.उन्होंने सांस्कृतिक, कला और खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था.