हावड़ा के सरकारी अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित पाए गए

कोलकाता, नौ अप्रैल हावड़ा जिले के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी और एक स्वास्थ्यकर्मी बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों संक्रमितों को विशेष तौर पर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए चार अस्पतालों में से एक दक्षिण कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, '' हावड़ा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्रधानाचार्य कोरोना वायरस के लक्ष्ण दिखाई देने के बाद सोमवार से ही घर में पृथक वास में थे। उनके जांच नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया।''

उन्होंने कहा कि हावड़ा अस्पताल के कुछ चिकित्सकों को भी पृथक वास में रखा गया है। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक और कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार , हावड़ा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्रधानाचार्य जिले में सालकिया के निवासी एक कोविड-19 मरीज के इलाज के दौरान उसके संपर्क में आए थे। इस मरीज की 30 मार्च को बीमारी से मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)