बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सी. एम. उदासी (C.M. Udasi) का मंगलवार को यहां के एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। यह जानकारी उनके नजदीकी सूत्रों ने दी. वह 85 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी और बेटा शिवकुमार उदासी हैं. शिवकुमार हावेरी-गडाग क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को हंगल में किया जाएगा. हावेरी जिले के इस विधानसभा क्षेत्र से वह विधायक थे. यह भी पढ़े: Dilip Gandhi Passed Away: कोरोना वायरस संक्रमण से बीजेपी नेता दिलीप गांधी का निधन
उदासी 1983 में हंगल से निर्दलीय विधायक चुने गए और छह बार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वह 1985 में जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हंगल से जीते और फिर 1994 में जनता दल के टिकट पर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. साल 1999 में जब जनता दल का विघटन हो गया तो पहले वह जद (यू) में शामिल हुए और फिर भाजपा में शामिल हो गए. उदासी ने 2004 और 2008 के चुनावों में भाजपा के टिकट से जीत दर्ज की। बी. एस. येदियुरप्पा ने जब भाजपा छोड़कर केजेपी का गठन किया तो वह उनके साथ चले गए लेकिन 2013 के चुनावों में हार गए.
इसके बाद येदियुरप्पा के साथ ही वह भाजपा में लौट आए और 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की. उदासी जद (एस)- भाजपा गठबंधन की सरकार में 2006 में ग्रामीण विकास मंत्री रहे और फिर 2008 में मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे. राज्य सरकार ने उदासी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए करने का आदेश दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)