देश की खबरें | लातूर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए सुरक्षा सख्त की गई

लातूर, 16 सितंबर महाराष्ट्र के लातूर जिले में मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्राओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और होमगार्ड के 2,000 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शोभायात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

उनके अनुसार शोभायात्रा में लातूर शहर और जिले के 1300 से अधिक गणेश मंडलों के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जबकि गणेश प्रतिमाएं एकत्र करने के लिए निर्दिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने कहा, "पुलिस के 120 अधिकारी, 1,250 पुलिसकर्मी, 950 होमगार्ड, राज्य रिजर्व पुलिस बल की इकाइयां, दंगा नियंत्रण दस्ते के चार दल और दो त्वरित प्रतिक्रिया दल लातूर जिले में तैनात रहेंगे।"

इसके अतिरिक्त विसर्जन शोभायात्रा और ईद-ए-मिलाद उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 3,225 आदतन अपराधियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने गणेश मंडलों से शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने की अपील की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)