कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सूचना मिली थी कि आतंकवादी आईईडी हमलों को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं. तेजी से कार्रवाई करते हुए (पुलवामा जिले के) अवंतीपोरा इलाके में दो अलग-अलग जगहों से दो आईईडी बरामद किए गए.’’पुलिस ने बताया कि समय पर विस्फोटकों का पता लगाकर दो बड़ी आतंकवादी घटनाओं को टाल दिया गया. Jammu-Kashmir: डीजीपी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए 2.40 करोड़ रुपये मंजूर किए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के पंजगाम में रेलवे लिंक रोड के निकट सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने पहले आईईडी का पता लगाया.
Inputs were received that #terrorists were planning to carry out #IED attacks which shall be spectaclur. Acting swiftly 02 IEDs have been recovered from two different places in #Awantipora area. Major terror incidents averted by #Police and security forces. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 31, 2021
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया. अधिकारी ने बताया कि जिले में त्राल क्षेत्र के सेइमू में सुरक्षा बलों ने दूसरे आईईडी का पता लगाया.