Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले कश्मीर में सुरक्षा बढ़ायी गई
जम्मू-कश्मीर पुलिस (Photo Credits: Twitter)

श्रीनगर, 13 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बल स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोनों के इस्तेमाल समेत “तकनीकी निगरानी” की मदद ले रहे हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि समारोहों में किसी तरह की बाधा डालने की आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को शहर के कई स्थानों और घाटी में हर जगह पर भारी संख्या में तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में कई स्थानों पर वाहनों की औचक जांच और लोगों की तलाशी ली जा रही है, खासकर 15 अगस्त के कार्यक्रमों वाले स्थानों के आसपास.

उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में होगा और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है और सुरक्षा बल चौकन्ने हैं. कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, “लोगों की तलाशी, जांच और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. हम तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम श्रीनगर समेत सभी जिलों में किसी अप्रिय घटना से मुक्त कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे.” उन्होंने कहा कि लोगों को डरना नहीं चाहिए और कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए. यह भी पढ़ें : Kerala: डॉलर तस्करी मामले में कांग्रेस का विरोध, विजयन से मांगा जवाब

आईजीपी ने कहा, “पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर लोगों को रोकने के लिए आतंकवादियों को हमेशा उकसाता रहता है. डरें नहीं, आपके सुरक्षा बल तैयार हैं और सुरक्षा मुहैया कराएंगे.” कुमार शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में संवाददाताओं से बात कर रहे थे जहां पूरी वर्दी में पूर्वाभ्यास चल रहा था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कश्मीर के संभागीय आयुक्त, पांडुरंग के पोले ने की. अधिकारियों ने बताया कि पोले ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.