देश की खबरें | लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर नेकां, कांग्रेस के बीच होगी दूसरी दौर की वार्ता : उमर

श्रीनगर, 27 फरवरी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू कश्मीर में सीट-बंटवारे पर कांग्रेस के साथ दूसरे दौर की चर्चा करेगी क्योंकि पिछले सप्ताह हुई पहले दौर की बातचीत में दोनों दल किसी सहमति पर नहीं पहुंच सके थे।

उमर ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘नयी दिल्ली में चर्चा का एक दौर हो चुका है। कांग्रेस द्वारा कुछ प्रस्ताव रखे गए थे जिन पर नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के भीतर चर्चा की आवश्यकता थी। उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों में से एक को नेशनल कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेतृत्व से स्वीकृति नहीं मिली है। तो, हम वापस जाएंगे। हम दूसरे दौर की चर्चा करेंगे।''

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में केवल छह सीट हैं, जिनमें से तीन सीट पार्टी के पास हैं।

वर्ष 2019 के आम चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस ने श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सीट जीती थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू, उधमपुर और लद्दाख पर विजयी रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, हम केवल तीन सीट पर चर्चा कर रहे हैं - जम्मू, उधमपुर और लद्दाख। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत मुश्किल होगा।’’

उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि अगले दौर की चर्चा में हम इसे (सीट-बंटवारे की व्यवस्था) पूरा कर लेंगे। मैं कुछ दिनों में दिल्ली जा रहा हूं और वहां लोगों के साथ एक और दौर की चर्चा करूंगा।"

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का उद्देश्य केवल भाजपा की सीट कम करना है, न कि गठबंधन सदस्यों की सीट कम करना। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तीन सीट हमारे पास है। हमारा उद्देश्य भाजपा की सीट कम करना है, गठबंधन के सदस्यों की सीट कम करना नहीं। हम कांग्रेस के साथ जम्मू, लद्दाख और उधमपुर सीट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस उन तीन सीट पर चर्चा नहीं कर रही जो उसके पास हैं।’’

केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में देरी के बारे में पूछे जाने पर उमर ने उम्मीद जतायी कि अगले महीने निर्वाचन आयोग के जम्मू कश्मीर दौरे से कुछ अच्छी खबर मिलेगी।

उन्होंने कहा, "2014 से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। यह अब दसवां साल है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, यह शर्म की बात है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की घोषणा उच्चतम न्यायालय को करनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, "उसकी घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा की जानी चाहिए थी। अब आयोग मार्च के मध्य में यहां आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि हमें उससे (दौरे) कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)