Leopard died in road accident: आंध्र प्रदेश में पांच दिन में सड़क हादसे में दूसरे तेंदुए की मौत

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मादा तेंदुए की मौत हो गई है। पांच दिन में सड़क दुर्घटना में यह दूसरे तेंदुए की मौत हुई है।

Photo Credits: Pixabay

चित्तूर (आंध्र प्रदेश), 15 नवंबर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय मादा तेंदुए की मौत हो गई है. पांच दिन में सड़क दुर्घटना में यह दूसरे तेंदुए की मौत हुई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तेंदुआ तमिलनाडु सीमा के पास आंध्र प्रदेश राज्य राजमार्ग पर मृत मिला, जो चित्तूर जिले के जंगल से होकर गुजरता है.

चित्तूर जिला वन अधिकारी (डीएफओ) सी. चैतन्य कुमार रेड्डी ने कहा कि तमिलनाडु की ओर तेज रफ्तार से चलाई जा रही एक गाड़ी ने मंगलवार को तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शव को कथित तौर पर सीमा पार आंध्र प्रदेश में फेंक दिया.

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई है कि किसी वाहन ने उसे टक्कर मारी थी. वन अधिकारियों ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शव को ठिकाने लगायया. आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम के पास हाटकेश्वरम में दस नवंबर को तेंदुए के छह महीने के शावक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\