देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 टीके की दूसरी खेप पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 13 जनवरी ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खेप पहुंची। इस खेप में एक विशेष विमान देश में ही विकसित ‘कोवैक्सीन’ की 20,000 वायल लेकर यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

इससे पहले कल टीके की पहली खेप ओडिशा पहुंची थी जिसमें एक विशेष विमान पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ की 4.08 लाख वायल लेकर पहुंचा था।

अधिकारियों ने बताया कि भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा हैदराबाद में निर्मित ‘कोवैक्सीन’ की वायल कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य टीका भंडारण केंद्र ले जाई गईं।

उन्होंने कहा कि ‘कोवैक्सीन’ राज्य की राजधानी में लोगों को लगाया जाएगा, जबकि ‘कोविशील्ड’ जिलों में लोगों को लगाया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि ‘कोवैक्सीन’ की और अधिक खुराक उपलब्ध होने पर उन्हें अन्य नगरीय क्षेत्रों में लोगों को लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में पहुंचीं 4.08 लाख खुराक 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने से पहले 48 घंटे के भीतर सभी जिलों में भेज दी जाएंगी।

कोविड-19 रोधी टीकों की खेप पहुंचने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)