नयी दिल्ली, छह मार्च भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दो कंपनियों- बीवीजी इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के शुरुआती दस्तावेज वापस लौटाएं।
एकीकृत सेवा कंपनी बीवीजी इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास सितंबर, 2021 में शुरुआती दस्तावेज जमा कराये थे।।
आईपीओ में 200 करोड़ तक के नये शेयर जारी किये जाने थे। इसके अलावा इसमें प्रवर्तकों और निजी इक्विटी निवेशक 3आई समूह द्वारा 71,96,214 शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।
इसके अलावा, सेबी ने फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ दस्तावेजों को भी वापस किया।
कंपनी ने पिछले साल अगस्त में आईपीओ के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक के पास अपने शुरुआती कागजात जमा कराये थे।
इसके आईपीओ में 625 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जाने थे। इसके एक प्रवर्तक और शेयरधारकों को बेचने वाले निवेशकों द्वारा 1.7 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल थी।
नियमों के तहत किसी कंपनी को सेबी से मंजूरी मिलने के बाद प्राथमिक बाजार में उतरने के लिए एक साल का समय मिलता है।
बाजार नियामक ने सोमवार को बताया कि बीवीजी इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया के दस्तावेजों को क्रमश: दो मार्च और तीन मार्च को वापस कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)