जरुरी जानकारी | प्रतिभूति बाजार पर वर्चुअल संग्रहालय बनाएगा सेबी

नयी दिल्ली, दो अगस्त भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रतिभूति बाजार पर एक वर्चुअल संग्रहालय (म्यूजियम) बनाने जा रहा है। इस संग्रहालय में भारतीय पूंजी बाजार की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।

सेबी ने वर्चुअल संग्रहालय स्थाप़ित करने के लिए एजेंसियों से रुचि पत्र (ईओआई) मांगा है।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.

सेबी ने कहा कि यह संग्रहालय पिछले दशकों में बाजार ढांचे, नियमन और प्रवर्तन को लेकर भारतीय पूंजी बाजार में हुए बदलावों और उपलब्धियों का संग्रह होगा।

इन उपलब्धियों को तस्वीरों, वीडियो, लेख, मीडिया की खबरों, क्विज, पेंटिंग, चित्रों, रेखांकन तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित लेखों और साक्षात्कार आदि के जरिये दर्शाया जाएगा।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.

प्रस्तावित संग्रहालय में प्रतिभूति कानूनों से संबंधित इतिहास के अलावा में भारत में शेयर बाजारों की स्थापना का इतिहास, प्रतिभूति बाजार के लिए महत्वपूर्ण संस्थानों मसलन यूटीआई, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के इतिहास से संबंधित सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी।

इसके अलावा व्यापार से संबंधित व्यवहार, सेबी या एफएमसी के गठन के बाद और पहले के नियम, नियमन, विभिन्न राजवंशों के दौरान जिंस व्यापार, प्रतिभूति बाजारों से संबंधित ऐतिहासिक फैसलों को भी इस संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)