जरुरी जानकारी | सेबी ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नयी दिल्ली, 14 जुलाई भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 24 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

यह नियुक्ति अभियान कर्मचारियों की संख्या बढ़ा देगा जिससे बाजार नियामक सेबी अपनी नियामक भूमिका का तेजी से और अधिक प्रभावी तरीके से निष्पादन कर सकेगा।

एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, सेबी ने आवेदन आमंत्रित करते हुए उम्मीदवारों को नियामक में नौकरी दिलाने के झूठे वादे करने वालों के खिलाफ आगाह किया है।

सेबी ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

बाजार नियामक ने इससे पहले विभिन्न धाराओं में 120 सहायक प्रबंधकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

इससे पहले, नियामक ने मार्च, 2020 में 147 वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। लगभग 1.4 लाख लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था।

उम्मीदवार 31 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेबी अगस्त-सितंबर के दौरान इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर योग्यता के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)