तिनसुकिया (असम), एक दिसंबर असम सरकार ने सरकारी स्कूलों से पढ़े छात्रों के लिए राज्य के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट आरक्षित करने का शुक्रवार को फैसला लिया।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता में तिनसुकिया में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री ने बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकारी स्कूलों से पढ़े छात्रों के लिए सीट आरक्षित करने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि इन स्कूलों में दाखिलों को प्रोत्साहन मिले।
उन्होंने कहा, “हमने 7वीं से 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच प्रतिशत सीट आरक्षित करने का फैसला लिया है।”
उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने राज्य औद्योगिक नीति के तहत तीन परियोजनाओं के लिए 438 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
इन तीन परियोजनाओं में बोंगाईगांव में भाग्यश्री उद्योग की एक बांस क्रैश बैरियर निर्माण इकाई, काजीरंगा में टाटा समूह द्वारा एक होटल का निर्माण और गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल बनाना शामिल हैं।
शर्मा ने कहा कि इन तीन परियोजनाओं से कुल मिलाकर कम से कम 1,400 नयी नौकरियां सृजित होंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)