लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए में सीटों का बंटवारा योग्यता, पार्टी सर्वेक्षणों के आधार पर होगा: पटोले
Nana Patole Photo Credits: Twitter

नागपुर, 12 अक्टूबर : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में सीटों का बंटवारा योग्यता और पार्टी सर्वेक्षणों के आधार पर होगा. एमवीए में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल हैं. पटोले नागपुर संभाग की लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस की समीक्षा बैठक के अंतिम चरण में शामिल हुए. पटोले के अलावा बैठक में शामिल होने वालों में पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार और पूर्व राज्य मंत्री नितिन राउत भी शामिल थे.

एमवीए में सीट बंटवारे के संभावित फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा, ‘‘सभी निर्णय योग्यता के आधार पर और संबंधित दलों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के आधार पर लिए जाएंगे. विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव जीतेगा.’’ इजराइल और हमास के बीच युद्ध पर कांग्रेस के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि कोई भी मणिपुर की स्थिति के बारे में नहीं पूछ रहा है, जहां मई की शुरुआत से हिंसा भड़की हुई है.

पटोले ने कहा, ‘‘देश का एक हिस्सा जल रहा है और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इस मुद्दे पर कोई चर्चा क्यों नहीं कर रहा? किसी दूसरे देश में क्या हो रहा है, इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है.’’ पटोले ने इस बात से भी इनकार किया कि दिन के दौरान समीक्षा बैठक में शामिल लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उनमें से कई लोग बोलना चाहते थे, जो संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें संविदा के आधार पर पुलिस भर्ती और विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण शामिल हैं. पटोले ने कहा कि कांग्रेस लोगों तक पहुंचकर उन्हें जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता के बारे में जागरूक करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)