फोर्ट लाउडरहिल (फ्लोरिडा), सात अगस्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां खेले गये पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पारी:
इशान किशन का पूरन बो ड्रेक्स 11
श्रेयस अय्यर का एवं बोल्ड होल्डर 64
दीपक हुड्डा का ब्रूक्स बो वॉल्श 38
संजू सैमसन बो स्मिथ 15
हार्दिक पंड्या रन आउट 28
दिनेश कार्तिक पगबाधा स्मिथ 12
अक्षर पटेल का पूरन बो स्मिथ 09
कुलदीप यादव नाबाद 00
आवेश खान नाबाद 01
अतिरिक्त: 10
कुल योग: (20 ओवर में सात विकेट पर) 188 रन
विकेट पतन: 1-38, 2-114, 3-122, 4-142, 5-155, 6-181, 7-187
गेंदबाजी:
होल्डर 4-0-38-1
मैकॉय 2-0-27-0
ड्रेक्स 3-0-24-1
पॉल 2-0-24-0
वाल्श 4-0-33-1
स्मिथ 4-0-33-3
पॉवेल 1-0-9-0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)