रांची, 19 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को यहां खेले गये दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
न्यूजीलैंड पारी :
मार्टिन गुप्टिल का पंत बो चाहर 31
डेरिल मिशेल का सूर्यकुमार यादव बो हर्षल पटेल 31
मार्क चैपमैन बो केएल राहुल बो अक्षर पटेल 21
ग्लेन फिलिप्स का सब बो हर्षल पटेल 34
टिम सीफर्ट का भुवनेश्वर बो अश्विन 13
जिम्मी नीशाम का पंत बो भुवनेश्वर 03
मिशेल सैंटनर नाबाद 08
एडम मिल्न नाबाद 05
अतिरिक्त : 07
कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन
विकेट पतन : 1-48, 2-79, 3-90, 4-125, 5-137, 6-140
गेंदबाजी :
भुवनेश्वर कुमार 4-0-39-1
दीपक चाहर 4-0-42-1
अक्षर पटेल 4-0-26-1
रविचंद्रन अश्विन 4-0-19-1
हर्षल पटेल 4-0-25-2
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)