खेल की खबरें | भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे का स्कोर

मैनचेस्टर, 17 जुलाई भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को यहां खेले गये निणार्यक तीसरे और अंतिम वनडे का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड :

जेसन रॉय का पंत बो पंड्या 41

जॉनी बेयरस्टो का सब (श्रेयस अय्यर) बो सिराज 00

जो रूट का रोहित शर्मा बो सिराज 00

बेन स्टोक्स का एवं बो पंड्या 27

जोस बटलर का जडेजा बो पंड्या 60

मोईन अली का पंत बो जडेजा 34

लियाम लिविंगस्टोन का जडेजा बो पंड्या 27

डेविड विली का यादव बो चहल 18

क्रेग ओवरटन का कोहली बो चहल 32

ब्राइडन कार्स नाबाद 03

रीस टॉप्ले बो चहल 00

अतिरिक्त : 17

कुल : 45.5 ओवर में सभी आउट : 259 रन

विकेट पतन : 1-12, 2-12, 3-66, 4-74, 5-149, 6-198, 7-199, 8-247, 9-257

गेंदबाजी :

मोहम्मद शमी 7-0-38-0

मोहम्मद सिराज 9-1-66-2

प्रसिद्ध कृष्णा 9-0-48-0

हार्दिक पंड्या 7-3-24-4

युजवेंद्र चहल 9.5-0-60-3

रविंद्र जडेजा 4-0-21-1

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)