इंदौर, 24 सितंबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां खेले गए दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत
रुतुराज गायकवाड़ का कैरी बो हेजलवुड 08
शुभमन गिल का कैरी बो ग्रीन 104
श्रेयस अय्यर का शॉर्ट बो एबॉट 105
केएल राहुल बो ग्रीन 52
इशान किशन का कैरी बो जंपा 31
सूर्यकुमार यादव नाबाद 72
रविंद्र जडेजा नाबाद 13
अतिरिक्त 14
कुल (50 ओवर में, पांच विकेट पर) 399
विकेट पतन : 1-16, 2-216, 3-243, 4-302, 5-355
गेंदबाजी : स्पेंसर जॉनसन 8-0-61-0, जोश हेज़लवुड 10-0-62-1, सीन एबॉट 10-0-91-1, कैमरन ग्रीन 10-0-103-2, एडम ज़म्पा 10-0-67- 1, मैथ्यू शॉर्ट 2-0-15-0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)