आइजोल, 22 अगस्त मिजोरम की राजधानी आइजोल और कोलासिब जिले में बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन भी बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहे।
इस पूर्वोत्तर राज्य में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण आइजोल और कोलासिब जिलों में मंगलवार से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए बृहस्पतिवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे।
आइजोल जिला प्रशासन ने नोटिस में कहा कि पिछले कई घंटों से जारी भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण जिले की विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों और स्थानों पर गाद जम गई है, भूस्खलन हुआ है और पत्थर गिर गए हैं।
नोटिस में कहा गया कि सक्षम प्राधिकारी ने स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा और भलाई के लिए विद्यालयों को बंद रखना ही उचित समझा।
नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और अन्य स्रोतों से प्राप्त आंकड़ों पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है।
राज्य की राजधानी आइजोल में बृहस्पतिवार को मध्यम बारिश हुई।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY