आंध्र प्रदेश सरकार का फैसला, कोरोना के कम होते असर के बीच 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी.  राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की. मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण स्कूलों को खोलने में देरी हुई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, सरकार नयी शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर एक विस्तृत दिशानिर्देश सरकार 16 अगस्त को ही पेश करेगी। नाडू-नेडू कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत नवीनीकृत किए गए सरकारी स्कूलों का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे और दूसरे चरण के काम की शुरूआत 16 अगस्त को की जाएगी. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 246 नए मामले सामने आये

बयान में कहा गया है कि नयी शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत पीपी-1 से ले कर कक्षा 12 तक के स्कूलों को छह श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा. जगन मोहन ने कहा,‘‘(एनईपी)-2020 के लाभ के संबंध में व्यापक जागरुकता फैलाई जाए, खास तौर पर अभिभावकों के बीच। किसी तरह के शक या आशंकाओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.