मेम्फिस (अमेरिका), एक अक्टूबर अमेरिका के टेनेसी के मेम्फिस में बृहस्पतिवार को एक स्कूल के अंदर गोली मारकर एक किशोर को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने एक अन्य लड़के को मामले में हिरासत में लिया है।
घटना के बाद ‘के-8’ स्कूल को बंद कर दिया गया और बच्चों को अभिभावकों के सुपुर्द करने के लिए एक बस से पास में स्थित एक गिरजाघर ले जाया गया है।
सहायक पुलिस प्रमुख डॉन क्रो ने बताया कि मेम्फिस पुलिस ने कमिंग्स स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ित और आरोपी दोनों की पहचान की कर ली है। आरोपी लड़के की उम्र 13 साल बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि घायल बच्चे की ‘ले बोन्हुर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल’ में सर्जरी हुई और उसके जल्द बेहतर होने की उम्मीद है।
क्रो ने बताया कि गोली सीढ़ियों पर चलाई गई। वीडियो फुटेज में घटना के समय दोनों के अलावा वहां कोई नजर नहीं आ रहा।
उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी छात्र स्कूल से भाग गया था, लेकिन बाद में उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी किशोर को बंदूक कहां से मिली और पीड़ित को कहां गोली लगी है, इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी। मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)