Prayagraj Bus Accident: प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के स्कूली छात्रों को प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही एक बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

Jaunpur District: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur)जिले के स्कूली छात्रों को प्रयागराज (Prayagraj)  भ्रमण कराने आ रही एक बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई, जिससे उसमें सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रयागराज भ्रमण कराने आ रही बस शनिवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के भेस्की गांव के पास पलट गई.

हादसे में बस में सवार दो छात्रों की मौत हो गई और दर्जनभर बच्चे घायल हो गए. पुलिस उपायुक्त (हंडिया) सुधीर कुमार के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक ने साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया, जिसमें उसका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. कुमार के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान अंकित (14) और अनुराग (15) के रूप में हुई है. यह भी पढ़े: Delhi Shocker: 2 साल के बेटे पर उतारा पत्नी का गुस्सा, मासूम को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, फिर खुद भी छलांग लगाई

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 छात्र-छात्राओं को एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं, अन्य छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर देवराज पब्लिक स्कूल में रोका गया है, ताकि उनके अभिभावक आकर उन्हें ले जा सकें. कुमार के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त बस में 75 छात्र-छात्राएं सवार थे, जो प्रयागराज घूमने आ रहे थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\