उदयपुर (राजस्थान): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जायेंगे और अगर नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो ‘धोखेबाज सलाखों के पीछे’ होंगे. शाह ने राजस्थान की कांग्रेस नीत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उसने पिछले साल उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड में विशेष अदालत का गठन किया होता, तो आरोपियों को अब तक फांसी हो गई होती.
उन्होंने गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार में ‘नंबर वन’ होने का आरोप लगाया और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. शाह ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सरकार बनाएगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 सीटों के साथ मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. New Delhi: अमित शाह ने राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी
उदयपुर में जनसभा में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने कहा कि ये नौ साल भारत के लिए कई मायने में परिवर्तनकारी रहे. रैली के बाद गृह मंत्री ने एक होटल में आदिवासी नेताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी की.
जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त रणनीति बनाने के लिए हाल में पटना में बैठक करने वाले विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जो लोग वहां इकट्ठे हुए थे, वे भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं और लोगों का भला नहीं करना चाहते हैं, वे अपने-अपने बेटों का भविष्य तलाश रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है, लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी यादव को प्रधानमंत्री बनाना है, ममता बनर्जी का लक्ष्य अपने भतीजे अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना है और इसी तरह अशोक गहलोत अपने बेटे वैभव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं, तो ये घपले, घाटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियति बन जायेगी और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो भ्रष्टाचार करने वाले जेल की सलाखों के पीछे जायेंगे.’’
उन्होंने गहलोत नीत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है और उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के दोषियों को सजा में देरी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की पिछले साल 28 जून को दो लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. अपराधियों ने कथित तौर पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सामग्री पोस्ट करने के बाद कन्हैयालाल पर इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा, ‘‘इनको शर्म नहीं आती है... और मुझे कहते हैं कि क्या किया कन्हैयालाल में... अरे, आपको पहले शर्म आनी चाहिए... माताओं, भाइयों, बहनों बताओ... कन्हैयालाल को सुरक्षा किसने नहीं दी? मर गया तब तक किसकी पुलिस चुप रही... अरे, आप तो पकड़ना भी नहीं चाहते थे, एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने पकड़ा और झूठ मत बोलो गहलोत जी आरोपपत्र दायर नहीं हुआ है. मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 22 दिसंबर 2022 को आरोपपत्र दायर हो चुका है, विशेष अदालत बनाने का काम आपका है... ताकि जल्द सजा दी जाये.’’
शाह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन में बहुसंख्यक समुदाय के लोगों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर प्रतिबंध लगाया, लेकिन गहलोत के राज में कोटा में पीएफआई की रैली हुई. करौली में हिंदू उत्सव को रोका गया, संघ का पथ संचलन रोका गया, अलवर में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ दिया गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के इतने वर्षों बाद भी वोट बैंक के लालच में संविधान को ताक पर रखकर यहां के बहुसंख्यकों के साथ अन्याय किया जा रहा है. ऐसा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने वाले ही कर सकते हैं. भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. जयपुर में बम विस्फोट हुआ था... मैं उस वक्त गुजरात का गृहमंत्री था... वसुंधरा राजे यहां पर थीं... सबको पकड़ा, इनके एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) को फुर्सत ही नहीं है पैरवी करने की और सारे के सारे लोग छूट गये... 50 लोगों को मारने वाले दहशतगर्द... आतंकवादी आज निर्दोष छूट गये हैं.’’
शाह ने कहा कि मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर भाजपा ने देशभर में ‘धन्यवाद यात्राएं’ शुरू की हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने देश भर में यात्0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BF+%E0%A4%AC%E0%A4%A8+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fscams-corruption-will-become-indias-destiny-if-rahul-gandhi-becomes-pm-shahr-1850797.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fscams-corruption-will-become-indias-destiny-if-rahul-gandhi-becomes-pm-shahr-1850797.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">