जरुरी जानकारी | एसबीआई कार्ड का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल एसबीआई कार्ड का शुद्ध मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 596 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसका कुल राजस्व 2023-24 की चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 4,475 करोड़ रुपये रहा, जो साल भर पहले समान तिमाही में 3,917 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में ब्याज आय 28 प्रतिशत बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में, शुद्ध लाभ सात प्रतिशत बढ़कर 2,408 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 2,258 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल आय 22 प्रतिशत बढ़कर 17,484 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 14,286 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)