येओसु (कोरिया), 18 जुलाई सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केद्रेन की थाईलैंड की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
सात्विक और चिराग की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने जोमकोह और केद्रेन की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में 21-16 21-14 से हराया।
अगले दौर में भारतीय जोड़ी की भिड़ंत चीन के ही जी टिंग और झोउ हाओ डोंग की जोड़ी से होगी।
एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की दुनिया की 27वें नंबर की जोड़ी को हालांकि अर्जुन की पीठ की तकलीफ के कारण मुकाबले के बीच से हटना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने जब पहले गेम में ल्यू यू चेन और ओउ शुआन यी की चीन की जोड़ी के खिलाफ हटने का फैसला किया तो वे 5-6 से पीछे चल रहे थे।
अर्जुन ने पीटीआई से कहा, ‘‘रैली के दौरान मैंने अपनी पीठ में दर्द महसूस किया। मैंने दर्द से राहत के लिए स्प्रे डाला लेकिन मैं सहज महसूस नहीं कर रहा था इसलिए हमने हटने का फैसला किया। फिजियो ने कहा कि यह पीठ में जकड़न लगती है और कुछ दिन में ठीक हो जाएगी। मुझे जापान जाना है इसलिए उम्मीद करता हूं कि मैं ठीक हो जाऊंगा।’’
भारत के हर्षित अग्रवाल भी दूसरे क्वालीफिकेशन मुकाबले में कोरिया के चोई पियोंग गेंग के खिलाफ तीन गेम में 15-21 21-10 10-21 की शिकस्त के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने पहले मैच में मलेशिया के टेन जिया जेई को हराया था।
एक अन्य भारतीय शाश्वत दलाल को भी पहले दौर में कोरिया के जियोंग मिन सियोन के खिलाफ 14-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि मेइराबाद मेसनाम क्वालीफायर से हट गए।
इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में खिताबी जीत के बाद पहले टूर्नामेंट में खेल रहे सात्विक और चिराग ने विरोधी जोड़ी को अधिक मौके नहीं दिए। भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने ब्रेक तक 11-6 तक पहुंचाया।
सात्विक और चिराग ने इस बढ़त को 18-15 तक पहुंचाया और फिर पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में थाईलैंड की जोड़ी अच्छी शुरुआत करते हुए 9-4 की बढ़त बनाने में सफल रही। सात्विक और चिराग ने हालांकि जोरदार वापसी करते हुए स्कोर 15-11 किया और फिर गेम और मुकाबला जीत लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)